पुलिस करनाल के थाना इंद्री की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चोरी के मामले में दो आरोपियों को काबू किया गया।
यह कार्रवाई मुख्य सिपाही धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में की गई, जिसमें आरोपी चंद्रभान पुत्र प्रीतू राम तथा 2. गौरव पुत्र दिलबाग सिंह, निवासी गांव गढ़ी गुजरान, जिला करनाल,को इंद्री बस स्टैंड से काबू किया गया।
आरोपियों के कब्जे से एक चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद की गई
इस संबंध में अनुसंधान अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी चोरी व अन्य आपराधिक मामलों से संबंधित तीन-चार मुकदमे दर्ज हैं। दोनों आरोपियों को आज माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।