लूट की कोशिश करने वाले आरोपी को करनाल पुलिस ने किया काबू
जिला पुलिस की अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने उप निरीक्षक दशरथ सिंह की अध्यक्षता में गुप्त सूचना के आधार पर लूट की कोशिश करने वाले आरोपी विनोद कुमार पुत्र अश्वनी, निवासी आज़ाद नगर, अमृतसर को मेरठ रोड, करनाल से काबू किया।

अनुसंधान अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता आशिमा पत्नी गुलशन की शिकायत अनुसार दिनांक 23 नवंबर 2025 को आरोपी व उसके साथी द्वारा रामनगर क्षेत्र में सड़क पर जा रही शिकायतकर्ता महिला से गले में पहने हुए सोने की चेन लूटने की कोशिश की गई थी। इस संबंध में थाना रामनगर में मुकदमा संख्या 362/2025, धारा 309(5) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच इकाई ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह इस घटना के अतिरिक्त तीन अन्य वारदातों को भी अंजाम दे चुका है। आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश कर जिला जेल भेज दिया गया है।