Monday, January 05, 2026

महापुरूषों की जयंती सरकारी तौर पर मनाना बड़ा प्रयास – हरविंदर कल्याण

विधानसभा अध्यक्ष ने असंध के कतलाहेड़ी और गंगाटेहड़ी पोपड़ा पहुंचकर जगत गुरू ब्रह्मानंद जयंती का दिया न्यौता, कहा 23 दिसंबर को बढ़-चढ़ कर चूहड़ माजरा में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में करें शिरकत

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि होंगे शामिल तथा कई गणमान्य नेता समारोह में होंगे शामिल

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि वर्तमान हरियाणा सरकार का संंत महापुरूषों की जयंती को सरकारी तौर पर मनाना सामाजिक सद्भाव स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम है। इससे सर्व समाज एकत्रित होकर संतों व महापुरूषों के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लेता है और भाईचारे की भावना को भी बल मिलता है।

हरविन्द्र कल्याण रविवार को असंध क्षेत्र के कतलाहेड़ी और गंगाटेहड़ी पोपड़ा पहुंचकर 23 दिसंबर को कैथल जिला के गांव चूहड़ माजरा में जगत गुरू ब्रह्मानंद जी की 118वीं जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह का निमंत्रण देने उपरांत उपस्थित जनों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर गुरू ब्रह्मानंद आश्रम समिति के सदस्यों सहित सरपंच प्रतिनिधि सुनील कादियान ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण का पगड़ी पहनाकर, शॉल व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने अपने संबोधन में सर्व समाज से अपील की कि जगत गुरु ब्रह्मानंद जी की जयंती को उत्सव के रूप में मनाएं और 23 दिसंबर को कैथल जिला के चूहड़ माजरा में जयंती पर आयोजित किए जाने वाले राज्य स्तरीय समारोह में अधिकाधिक संख्या में पहुंचे। इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे तथा प्रदेश के अन्य मंत्री, विधायकों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के शासनकाल में हर महापुरुष की जयंती राज्य स्तर पर मनाने का फैसला किया गया, जिसे हरियाणा की जनता ने भी खूब सराहा। इससे भावी पीढ़ी संतों एवं महापुरूषों के जीवन से संबंधित आदर्शों से परिचित हो रही है। वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस प्रथा को आगे बढ़ा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरू ब्रह्मानंद की जयंती भी इस बार 23 दिसंबर को उनकी जन्मस्थली चूहड़ माजरा में सरकारी स्तर पर मनाई जाएगी। गुरु ब्रह्मानंद ने पूरा जीवन समाज को समर्पित किया और आमजन को शिक्षा के मार्ग पर आगे बढऩे की प्रेरणा दी।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में हो रहे इस प्रकार के आयोजनों में हर वर्ग के लोग भागीदारी करते हैं। इन आयोजनों का यही उद्देश्य है कि सर्व समाज एकजुट होकर रहे। हमें बांटने की विचारधारा को त्याग कर जोडक़र चलने की प्रेरणा देने वाले आदर्शों को अपनाना होगा। सरकार का प्रयास सभी को जोडक़र चलने का है। विधानसभा अध्यक्ष ने उपस्थितजनों से श्रद्धा भाव के साथ जयंती समारोह मे पहुंचने की अपील की और इस संबंध में अलग-अलग समितियों का गठन की भी बात कही।

असंध के विधायक योगेंद्र राणा ने कहा कि संतों और महापुरूषों ने सर्व समाज की भलाई के लिए काम किया है। उनके आदर्श सभी के लिए प्रेरणादायक हैं। जगत गुरू ब्रह्मानंद दूरदर्शी थे, उन्होंने सालों पहले नारी शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण पर बल दिया। उनकी शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं और वर्तमान सरकार भी इन आदर्शों पर चलकर सर्वसमाज के हितों की रक्षा के लिए काम कर रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि असंध विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग 23 दिसंबर को जगत गुरू ब्रह्मानंद जयंती समारोह स्थल पर पहुंचेंगे, इसके लिए वे गांव-गांव जाकर लोगों को निमंत्रण दे रहे हैं।

  1. इस मौके पर साध्वी दर्शना देवी, देव अभिलाषा,पुुंडरी के पूर्व विधायक तेजबीर सिंह ,बलजीत टूर्ण, सुशील शर्मा व प्रवीण राणा मार्किट कमेटी चेयरमैन , सरपंच डिम्पल कादियान, सरपंच प्रतिनिधि सुनील, अजय बम्भरेहड़ी, ईलम सिंह, माया राम दादुपुर, सतीश जुंडला, चंद्रभान, सुलिन्दर कादियान, विकास नरुखेड़ी,जयभगवान बल्ला,सुरेंद्र कादियान, राहुल पोपडा, कुलदीप गंगाटेहड़ी, हिमांशु छाबड़ा, नफे सिंह, राजेश पाढ़ा, सतपाल जैन, अमन शर्मा, रमेश कुमार, एडवोकेट सुरेंद्र जानी,राहुल बिडमाजरा, पप्पी हथलाना, कुलदीप गोल्ली, मुन्ना राम ठेकेदार, दीपक पोड़िया सहित विभिन्न गांवों के सरपंच सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *