Monday, January 05, 2026

राजपूत सभा के चुनाव का हुआ एलान

महाराणा प्रताप भवन में राजपूत समाज के लोगों की आम सभा की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से बनाया गया कॉलेजियम पास हुआ और आगामी चुनाव की तारीखों की घोषणा हुई। इस दौरान महाराणा प्रताप भवन के प्रांगण में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की भव्य प्रतिमा का लोकार्पण भी किया गया। इस दौरान समाज के उत्कृष्ट खिलाड़ियों, दानी सज्जनों और विवाह समारोह में दहेज न लेने वालों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन राजपूत सभा की एडहॉक कमिटी के द्वारा किया गया था। एडहॉक कमिटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह और भूपेंद्र सिंह ऐडवोकेट अनिल चौहान, सुभाष आर्य, मोहर सिंह सगा, कुलदीप पंवार मौजूद रहे। महाराणा प्रताप भवन में लगी महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा के लिए ईश्वर सिंह पधाना और अमित सगा ने ग्यारह ग्यारह लाख रुपए का योगदान दिया और सतीश राणा कैरवाली ने भी आर्थिक सहयोग का चेक सौंपा।

बैठक के दौरान समाज के उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्राट राणा जिन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ल्ड शूटिंग मुकाबले में गोल्ड मेडल पर निशाना साधा था। उन्हें सम्मानित किया गया। इसके साथ संगीता राणा और बॉडीबिल्डिंग में मिस्टर इंडिया बनने पर मुकेश राणा को भी सम्मानित किया गया। नवनियुक्त मार्केट कमेटी चेयरमैन प्रवीण राणा मुनक और रोहित राणा गोंदर को भी सम्मानित किया गया इसके साथ-साथ ऐसे परिवार जिन्होंने बिना दहेज की शादी की उनमें अभय प्रताप सिंह कोयर, आशु पुत्र मनवीर सिंह सालवन, सौरभ राणा राहड़ा, दिग्विजय सिंह पुत्र नरेश राणा सालवन दिग्विजय राणा सगा, सचिन राणा सालवन,शिवम राणा मुआना, सुमित राणा गढ़ी मुल्तान, केशव राणा सालवन को भी सम्मानित किया गया।

असंघ से विधायक योगेंद्र राणा, वीरेंद्र सिंह राठौर, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के प्रतिनिधि कविंद्र राणा, वीरेंद्र सिंह चौहान, यशवीर राणा कुक्कू, सतीश राणा कैरवाली और ईश्वर सिंह पधाना ने महाराणा प्रताप जी की भव्य प्रतिमा अनावरण के दौरान कहा की महाराणा प्रताप जी के जीवन से समाज के लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए और आने वाले समय में शहर के साथ-साथ गांव में भी महाराणा प्रताप, पृथ्वीराज चौहान, राणा हरिराय चौहान, राणा मोहन सिंह मढाढ और सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। सभी वक्ताओं ने ऐसे सभी परिवारों की भूरी भूरी प्रशंसा की जिन्होंने बिना दहेज के शादी कर समाज को दिशा दिखाने का काम किया है

एडहॉक कमेटी ने बताया कि आगामी चुनाव के लिए सर्वसम्मति से 238 वोट बनाई गई है। डॉक्टर साहब सिंह को इस चुनाव के लिए आरओ तथा एआरओ बीर सिंह रहेंगे। 20 और 21 जनवरी को नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 22 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 23 व 24 जनवरी को यदि कोई प्रत्याशी नामांकन वापस लेना चाहता है तो वह इन तारीखों में वापिस ले सकता है। 25 जनवरी को चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे तत्पश्चात 1 फरवरी को चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। इस संबंध में कमेटी की तरफ से अपील भी की गई है यदि समाज हित में सर्वसम्मति बनती है तो यह चुनाव सर्वसम्मति के साथ भी कराया जा सकता है। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष डॉ नरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व प्रधान रिछपाल राणा, नैनपाल राणा, गोपाल राणा पूर्व विधायक रेखा राणा, महेंद्र राणा, बृजपाल राणा एडवोकेट सहित काफी संख्या में राजपूत समाज के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *