घर में घुसकर सोने के आभूषण चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी काबू
जिला पुलिस करनाल की अपराध अन्वेषण शाखा-3, पुलिस चौकी नीलोखेड़ी तथा थाना बुटाना की संयुक्त टीमों द्वारा घर में घुसकर सोने के आभूषण चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।पुलिस टीम द्वारा आरोपी… *1.पवन पुत्र अजमेर सिंह, 2.वंश चोपड़ा पुत्र राजकुमार चोपड़ा, 3.आकाश पुत्र महेंद्र सिंह,निवासी नीलोखेड़ी को काबू किया गया है। आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा करीब 20 तोला सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं।*

इस संबंध में डीएसपी महावीर सिंह (नीलोखेड़ी) ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता चंद्र मोहन पुत्र मनोहर लाल द्वारा दिनांक 16 दिसंबर 2025 को शिकायत दी गई थी कि शाम के समय जब वह अपने घर पहुंचा और ताला खोला तो बच्चों के कमरे की खिड़की बाहर से खुली हुई तथा अंदर से टूटी हुई पाई गई। घर के अंदर जांच करने पर लोहे की अलमारी में रखे सोने-डायमंड के आभूषण लगभग 20 तोला चोरी पाए गए। अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था।
शिकायत के आधार पर थाना बुटाना में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए संयुक्त टीमों द्वारा तकनीकी एवं भौतिक साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
मामले में आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा अग्रिम अनुसंधान जारी है।