Monday, January 05, 2026

120 बोतल अवैध शराब बरामद, थाना सदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

विकास मैहला :- जिला पुलिस करनाल द्वारा अवैध शराब की बिक्री व तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत सख्त कार्रवाई करते हुए थाना सदर पुलिस ने दो आरोपियों को काबू कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

इस संबंध में प्रबंधक थाना सदर निरीक्षक तरसेम कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम उप निरीक्षक संदीप कुमार की अध्यक्षता में विश्वसनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बेचने के मामले में दो आरोपियों को काबू किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नवीन कुमार पुत्र राजवीर सिंह, प्रदीप कुमार पुत्र चरण सिंह निवासी गांव ढाकवाला के रूप में हुई है।

आरोपियों के कब्जे से 108 बोतल देसी माल्टा व 12 बोतल इंग्लिश रॉयल स्टैग, कुल 120 बोतल अवैध शराब बरामद की गई।

इस संबंध में अनुसंधान अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सदर में आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेज दिया गया।

जिला पुलिस करनाल ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब की बिक्री व तस्करी करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *